नई दिल्ली। जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट’ (devara) 1 का ट्रेलर 10 सितंबर को मुंबई में एक इवेंट के दैरान लॉन्च किया गया। इस इवेंट में जूनियर एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, निर्देशक कोरतला शिवा और निर्माता करण जौहर शामिल हुए थे।
इस दौरान बात करते हुए करण जौहर ने बताया कि कैसे आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर ने साल 2022 में अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन किया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड किरदार में नजर आए थे। ये इवेंट 2 सितंबर 2022 को हैदराबाद में हुआ था और जूनियर एनटीआर बतौर चीफ गेस्ट इसमें नजर आए थे।
करण जौहर ने एनटीआर को कहा थैंक्यू
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान करण जौहर ने याद किया कि ब्रह्मास्त्र की सक्सेस में जूनियर एनटीआर का कितना हाथ था? खासतौर पर साउथ में। दरअसल एक तरफ जहां फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रोल आर्मी ट्विटर पर जमकर #BoycottBrahmasta हैशटैग चला रही थी। उस समय जूनियर एनटीआर ने एक बड़ा रोल प्ले किया था।
करण ने कहा,“मुझे याद है जब उन्होंने हैदराबाद में सभी के सामने ब्रह्मास्त्र को पेश किया था। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा क्षण था, इतने बड़े मेगास्टार का किसी अन्य फिल्म के बारे में बोलना।” करण ने कहा कि इस वजह से फिल्म दक्षिण भारत में सफल हो पाई। हम इसके लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म
देवरा पार्ट 1 एक तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे कोरतला शिवा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आएंगे। एक्टर इस फिल्म में देवरा और उसके बेटे वर्धा का किरदार निभाते नजर आएंगे। साउथ फिल्मों का क्रेज इस वक्त नॉर्थ इंडिया में भी काफी ज्यादा है। फैंस इसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।