मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब पूर्वी इंफाल में उपद्रवियों ने सुरक्षा बलों पर बरसाए बम और गोलियां!

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब पूर्वी इंफाल में उपद्रवियों ने सुरक्षा बलों पर बरसाए बम और गोलियां!

मणिपुर (Manipur Violence) के पूर्वी इंफाल जिले के लमलाई विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पहाडि़यों से हथियारबंद लोगों ने बंदूक और बम से सिलसिलेवार हमले किए। उपद्रवियों ने ग्रामीणों और सुरक्षा बलों पर कई शक्तिशाली बम भी दागे।

भीषण गोलीबारी हुई

अधिकारियों ने बताया कि सेना, बीएसएफ और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद सनासाबी, सबुंगखोक खुनौ और थमनापोकपी में भीषण गोलीबारी हुई। इस घटना को लेकर आसपास के गांवों में तनाव बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों से सनासाबी के निचले क्षेत्रों में हो रही गोलीबारी के कारण किसान अपने धान के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया

पुलिस ने बताया कि स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। इससे एक दिन पहले शनिवार को बिष्णुपुर जिले में उग्रवादियों ने धान के खेत में काम कर रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।

उग्रवादियों ने छह घरों में आग लगाई, महिला की मौत

गुरुवार रात जिरिबाम जिले में उग्रवादियों ने छह घरों में आग लगा दी जिसमें 31 वर्षीया महिला की झुलसकर मौत हो गई। मणिपुर में पिछले वर्ष मई से घाटी स्थित मेइती और पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले कुकी के बीच शुरू हुई हिंसा के बाद से 200 लोग मारे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *