उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने किया साईं सृजन पटल के न्यूज लेटर का विमोचन

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन (Dr. Devendra Bhasin) ने अपने कार्यालय, दून विश्वविद्यालय में साईं सृजन पटल के न्यूज लेटर के द्वितीय अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ. भसीन ने साईं सृजन पटल के संपादक डॉ. के. एल. तलवाड़ को इस सृजनात्मक पहल के लिए बधाई दी और कहा कि यह न्यूज लेटर राज्य की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

डॉ. भसीन ने कहा, “न्यूज लेटर में स्वैच्छिक रक्तदान, रिंगाल हस्तशिल्प, पर्यावरण संरक्षण, दिव्यांगों के विद्यालय, पर्यटन, और पहाड़ी पकवान जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है। इन विषयों के माध्यम से न केवल नवसृजनकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।” इस मौके पर संपादक डॉ. तलवाड़ ने बताया कि साईं सृजन पटल का उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को उजागर करना है और इसे मासिक रूप से प्रकाशित करने का प्रयास जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में कई अद्वितीय प्रतिभाएं हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से सफलता की कहानियां लिखी हैं। हमारा लक्ष्य है कि उनकी कहानियां समाज के सामने लाई जाएं ताकि और भी लोग प्रेरित हो सकें।” विमोचन कार्यक्रम के दौरान न्यूज लेटर के सह-संपादक अंकित तिवारी, नवीन झा और हेमंत हुरला भी उपस्थित रहे। इस सृजनात्मक प्रयास से उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *