चमोली: 02 जनवरी 2023 को भरत सिंह पंवार निवासी ग्राम सैकोट (fraudsters worth crores) द्वारा ने कोतवाली चमोली पर आकर तहरीर दी कि डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर उनके साथ लगभग 36 लाख 78 हजार रुपये की ठगी की गई। जिसके आधार पर कोतवाली चमोली पर मु0अ0सं0-02/2023, धारा-420,120 बी भादवि पंजीकृत किया गया।
अपराध की गम्भीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा मामले में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त रिफाकत अली निवासी उत्तर प्रदेश को पुलिस टीम द्वारा कुछ दिन पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिसकी निशानदेही पर मामले से जुडे एक अन्य वांछित आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी पुत्र लोकेश लोकेंद्र निवासी ग्राम भदरौली थाना पिनाट जनपद आगरा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी एक नीलकंठ विहार खासपुर दयालबाग आगरा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश में आरोपी के छुपे होने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, आरोपी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ्तार से बच रहा था।
जिसे पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलांस की सहायता से दिनांक 24.09.24 को थाना ट्रांस यमुना आगरा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त प्रवेश कुमार त्यागी VI का सिम डिस्ट्रीब्यूटर था एवं अभियुक्त द्वारा VI के फर्जी सिम एक्टिवेट करवा कर ठगी करने वाले गिरोह को उपलब्ध करवाता था।