स्वच्छता को लेकर शानदार काम कर रहे हैं उत्तरकाशी के झाला गांववासी: रेखा आर्या

देहरादून: आज देहरादून में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने डोभावाला के वार्ड संख्या 10 के बूथ संख्या 66 पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक जन संवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ का श्रवण किया। कार्यक्रम को सुनने के लिए एकत्रित हुई मातृशक्ति एवं अन्य श्रोताओं को संबोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हर माह की तरह इस माह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये कार्यक्रम देश की विविधता और जन सामान्य के अभिनव प्रयासों को समेटे हुए था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के ‘मन की बात’ के संस्करण में उत्तरकाशी के ग्राम झाला का जिक्र किया, जिस पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुझे अत्यंत हर्ष है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरकाशी के झाला गांव में गांववासियों द्वारा चलाई जा रही ‘धन्यवाद प्रकृति’ अभियान का अपने संबोधन में जिक्र किया। मंत्री रेखा आर्या ने झाला गांव के निवासियों की सराहना करते हुए कहा कि झाला गांव में शुरू हुई ये बहुत ही अनुपम पहल है और इसके लिए गांव का प्रत्येक नागरिक सम्मान का अधिकारी है।

मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के लोगों से झाला गांव से शुरू हुई इस “धन्यवाद प्रकृति” मुहिम से जुड़ने की अपील भी की। मंत्री ने कहा इस तरह के स्वच्छ्ता कार्यक्रमों से जुड़कर प्रदेश का हर नागरिक प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना अहम योगदान दे सकता है और प्रदेश को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ बना सकता है। आज के” मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोकस ‘जल संरक्षण’ और ‘मेड इन इण्डिया’ जैसे विषयों पर रहा।

मंत्री रेखा आर्या ने भी प्रदेश के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों के इस सीजन में वो अधिक से अधिक मात्रा में ‘मेड इन इण्डिया’ उत्पादों को खरीदें और भारत के कामगारों और भारत की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाएं। कार्यक्रम के उपरान्त मंत्री रेखा आर्या ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुदेश वर्मा जी को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे राज्य आंदोलनकारी हमारा आधार हैं और हम इनकी आकांक्षाओं अनुरूप उत्तराखंड के विकास हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।

इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कई लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी दिलाई और भाजपा संगठन में स्वागत करते हुए कहा कि अगर भारत को विकसित बना है तो भाजपा को मजबूत बनाना होगा और भाजपा तब मजबूत होगी जब बूथ मजबूत होगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, सरिता गौड़, बबीता सहरोत्रा, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुदेश वर्मा, कुसुम लता, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन बहुगुणा, वार्ड संयोजक अजय कुमार, जीवन लांबा, दर्शनी देवी, प्रदीप सजवाण, सरिता थापा, शंकर दयाल समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *