PM मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने राम प्रसाद राय के निधन पर व्यक्त कि शोक संवेदना

PM मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने राम प्रसाद राय के निधन पर व्यक्त कि शोक संवेदना

भाजपा महानगर अध्यक्ष वाराणसी विद्या सागर राय के पिता राम प्रसाद राय का 15 जून 2022 बुधवार को हुए निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने पत्र के माध्यम से एवं उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्रा “दयालु मिश्रा” सहित तमाम लोग उनके पैतृक गांव भरौली कला पहुँचकर विद्यासागर राय सहित परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये दुख की घड़ी मे सम्बल प्रदान किये। प्रधान मंत्री ने पत्र के माध्यम से संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि राम प्रसाद राय के निधन से परिवार और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है इस दुख की घड़ी मे मेरी संवेदना परिवार एवं शुभचिन्तको के साथ है। गृह मंत्री ने भी भावभीनी श्रद्धान्जली देते हुये शोक संवेदना व्यक्त करते हुये ईश्वर से दिवंगत आत्मा के चिरशान्ति प्रदान की कामना किये है। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने विद्या सागर राय के पैतृक गांव पहुँचकर संवेदना व्यक्त करते हुये कहे कि राम प्रसाद राय जी दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे, उनका सेवा भाव अनुकरणीय रहा जो हम सबको सदा प्रेरणा देता रहेगा। 26 जून को पैतृक निवास भरौली कला थाना करीमुद्दीनपुर मे त्रयोदसाह के दिन आयोजित श्रद्धान्जली सभा एवं ब्रह्मभोज मे कैबिनेट मंत्रीयो सहित सासंदो और विधायकगण के शामिल होने का कार्यक्रम है।

PM Modi and Home Minister Amit Shah expressed condolences on the death of Ram Prasad Rai

त्रयोदसाह कार्यक्रम मे बन्धु – बान्धव सहित उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 164 गाँव मे बसे किनवार परिवार के लोग आमंत्रित

संवेदना व्यक्त करने वालो मे प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना , बलिया सांसद बिरेन्द्र सिंह “मस्त”,  पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री काशी क्षेत्र अशोक चौरसिया, जिलाध्यक्ष गाजीपुर भानु प्रताप सिंह , जिलाध्यक्ष जौनपुर पुष्पराज सिंह, नागेंद्र सिंह रघुवंशी, सुरेश सिंह, एडवोकेट अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, इंदु भूषण गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, विजेन्द्र सिंह , सुरेश सिंह, हिमांशु राय, सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डा० सानंद सिंह, प्रमुख समाजसेवी अरविंद राय अभियंता, संजय सिंह “बब्लू” संयुक्त सचिव भारतीय कुश्ती संघ, अध्यक्ष वाराणसी कुश्ती संघ इंदु भूषण राय , भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय , सुनील सिंह, नथुनी सिंह, दुर्गा प्रसाद राय , अभिषेक मिश्र , अमित राय, कृण्ण मूर्ति सिह , संतोष राय, मुक्तिनाथ राय , राजेश राय , अमित राय , विनोद राय “गुड्डु” , सुनील सिंह, मंजय राय, कामेश्वर राय, श्रीप्रकाश राय, अशोक राय, दीपक शाह सहित इत्यादि शुभचिंतक घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किये।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एयरपोर्ट पर युवा कांग्रेस जोधपुर देहात द्वारा जोरदार स्वागत  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *