UKPCS Mains Exam: उत्तराखण्ड PCS मुख्य परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमण्डल ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से आज सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों ने निवेदन किया कि 23 से 26 फरवरी 2023 के बीच आयोजित करवायी जाने वाली पीसीएस की मुख्य परीक्षा तय समय के अनुसार आयोजित की जाए। अभ्यथिर्यों ने यह भी अनुरोध किया कि आगामी परीक्षाओं को समय पर आयोजित करवाने के सम्बन्ध में किसी प्रकार का संशय न रहे, ताकि राज्य में युवाओं का मनोबल न टूटे।
युवाओं ने देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि युवाओं की भावनाओं को समझते हुए सरकार द्वारा इतने कम समय पर यह नकल विरोधी कानून राज्य में लागू किया गया है। इस कड़े नकल विरोधी कानून से राज्य के युवा पूरी तरह से संतुष्ट हैं व युवाओं का व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है।
ACS राधा रतूड़ी ने सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि PCS मुख्य परीक्षा सहित सभी भर्ती परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी। राज्य में भर्ती परीक्षाओं हेतु कड़ा परिश्रम करने वाले हमारे हजारों युवाओं के मनोबल को टूटने नही दिया जाएगा।ACS ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन राज्य में आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता से समय पर आयोजित करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। गत दिवस प्रदेश में पटवारी और लेखपाल की भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करवाई गई है।
ACS ने राज्य के सभी युवाओं से अपील की कि प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में लगे समस्त युवक-युवतियां पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करें व भविष्य के प्रति सकारात्मक रहें। सभी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की अफवाहों में विश्वास ना करें तथा ना ही अफवाहों के प्रचार-प्रसार में भाग लें। अपर मुख्य सचिव से PCS मुख्य परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों में से सक्षम चौहान, वैभव देवल, अपूर्व देवल, बृज मोहन जोशी, शैलेश सती, अर्चना नेगी, आलोक भट्ट, श्वेता शर्मा ने मुलाकात की।
from Talk Times India https://ift.tt/T5QENUY