प्रतिस्पर्धा करने से मनुष्य को आगे बढ़ने में मदद : पंकज शांडिल्य

हरिद्वार। बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, डंढे़डी के संयोजक पंकज शांडिल्य ने कहा कि कौन बनेगा टाप रैंकर्स, टैलेंट कंपटीशन के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्रदान किया गया है। क्योंकि प्रतिस्पर्धा करने से मनुष्य को आगे बढ़ने में मदद मिलती है. इससे वह अपने लक्ष्य हासिल कर पाता है, अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को जान पाता है, और खुद का आकलन कर पाता है। गौरतलब है कि बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, डंढ़ेडी के निर्माण को लेकर प्रबंध निदेशक पंकज शांडिल्य गंभीर नजर आ रहे है।

वें लगातार ग्रामीणों का समर्थन जुटाने के लिए प्रयासरत हैं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना की सफलता के लिए दिन-रात गांव में ही रहकर माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय डंढ़ेडी के परिसर में आयोजित कौन बनेगा टाप रैंकर्स टेलेंट कंपीटिशन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पंकज शांडिल्य ने कहा कि रूड़की तहसील के अंतर्गत डंढ़ेडी गांव में औद्योगिक स्मार्ट सिटी के निर्माण का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर में व्यापक स्तर पर बदलाव लाना है।‌

वहीं ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए उचित मंच प्रदान कर विश्व पटल पर पहचान स्थापित करना है।‌वहीं इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का निर्माण होने के उपरांत लोगों को उच्च स्तरीय शिक्षा, चिकित्सा, आवासीय सुविधा के साथ रोजगार और व्यापार करने का अवसर घर पर रहकर ही मिलेगा। ऐसे में ग्रामीण अपने परिवार के बीच में ही रहकर आनंदपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकेंगे। इसके साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए कौन बनेगा टॉप रैंकर्स टेलेंट कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है।

इस कंपटीशन में दौड़ कबड्डी बैडमिंटन के साथ डांसिंग कंपीटिशन में प्रतिभाएं निखरकर सामने आ रही है।‌ इन सभी प्रतिभाओं को बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के उद्घाटन के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय डंढ़ेडी के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का रैंकर्स न्यूज एवं यूट्यूब चैनल पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

पंकज शांडिल्य ने कहा कि उत्तराखंड सरकार एवं सहयोगी संस्थाएं बाइटवेव साइंस प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली, गोल्डी मसाले प्रा.लि.एम एंड वाई सोलर प्राईवेट लिमिटेड पुष्कल फर्मा, लिथम पावर सिस्टम कंपनी, रैंकर्स वूमैन बिजनेस क्लब (रजि.) यूथ फाउंडेशन डंढेड़ी (रजि.), डंढेड़ी औधोगिक क्षेत्र विकास सोसाइटी (रजि.), वूमेन एम्पॉवरमेंट क्लब ऑफ़ इंडिया, बालचंद सैनी इंटरमीडिएट कालेज, डंढेडी, रैंकर्स न्यूज़ एंड न्यूज चैनल एवं जर्नलिस्ट वैलफेयर क्लब आफ इंडिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रानीपुर शाखा के पूर्व चीफ मैनेजर मनोज कुमार, ग्राम प्रधान विकास सैनी, अध्यापक धर्म सिंह सैनी, वीरेंद्र सैनी, नरदेव, राम सिंह, रविंद्र सैनी सहित समस्त ग्रामवासी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *