Nepal Plane Crash News: नेपाल में बड़ा विमान हादसा, भारतीय यात्रियों सहित 68 यात्री थे शामिल

Nepal Plane Crash

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त(Big plane accident in Nepal) हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान शुरू किए जाने के कारण हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री(68 passengers) और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। समाचार एजेंसियों के मुताबिक, सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी नेपाल के पोखरा में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई गयी है तथा और अधिक शव मिलने की उम्मीद है। विमान टुकड़ों में टूट गया है। 

nepal plane crash update 

प्राप्त जानकारी के अनुसार Nepal Plane Crash दुर्घटनाग्रस्त विमान में 53 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय(nepal plane crash indian family), चार रूसी, एक आयरिश, दो कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। यति एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी थी। पोखरा हिमालयी राष्ट्र का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे। यात्री विमान हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया, “दो शिशुओं सहित 10 विदेशी नागरिक सवार थे।” और अधिक plane crash news जानकारी की प्रतीक्षा लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *