कांग्रेस अब लड़ेगी सड़कों पर आर पार की लड़ाई, शुरुआत हम कर चुके हैं -धस्माना

देहरादून: उत्तराखंड अब बिहार और उत्तरप्रदेश की तर्ज पर धीरे धीरे जंगल राज की श्रेणी का राज्य बन रहा है और इसमें सत्ता धारी दल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अपराधी प्रवृत्ति के नेताओं और कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा की पूरी तरह से चौपट हो चुकी कानून व्यवस्था के लिए आज पूरी तरह से भाजपा सरकार वा भाजपा जिम्मेदार है

क्योंकि लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं में भाजपा नेता या भाजपा के संरक्षण में पल रहे अपराधी जिम्मेदार हैं । धस्माना ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बलात्कार यौन उत्पीडन हत्या छेड़ छाड़ के अधिकांश मामलों में अपराधी भाजपा के नेता वा सरकार के दायित्व धारी जिम्मेदार हैं। धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी से लेकर सल्ट और मुकेश बोरा प्रकरण में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं में अपराधी सीधे सीधे भाजपा से जुड़े पदाधिकारी या दायित्वधारी हैं।

धस्माना ने कहा की नैपाल सीमा से गोली गोला बारूद वा हथियारों की तस्करी में गिरफ्तार भाजपा विधायक के भाई को बचाने के लिए पूरी भाजपा बेशर्मी से पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रही है। धस्माना ने कहा कि चाल चरित्र चेहरा की बात करने वाली सनातन और राष्ट्रभक्ति का ढोंग और प्रपंच करने वाले भाजपाई चमोली की एक छेड़ छाड़ की घटना को तो जमीन आसमान एक कर अल्पसंख्यक वर्ग की दुकानों पर तोड़ फोड़ करते हैं

और मुख्यमंत्री तक उस मामले पर बयान देते हैं किंतु भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा साल्ट में नाबालिग के साथ यौनाचार, शांतर्शाह हरिद्वार में भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी द्वारा नाबालिग का रेप व हत्या, दुग्ध संघ के अध्यक्ष भाजपा नेता मुकेश बोहरा द्वारा महिला के साथ यौनाचार, भाजपा विधायक के भाई द्वारा गोला बारूद, जिंदा कारतूस और हथियारों की तस्करी के मामले में भाजपा को सांप सूंघ जाता है।

धस्माना ने कहा कि राज्य में जिस प्रकार से हर दूसरे आपराधिक मामले में अपराधी कथित तौर पर भाजपा का निकलता है उससे यह प्रतीत हो रहा है कि सत्ता के संरक्षण में अपराध की संस्कृति भाजपा उत्तराखंड में भी ले आई है और राज्य जो देवभूमि कहलाता है वह धीरे धीरे बिहार और उत्तरप्रदेश की तर्ज पर जंगल राज बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अब चुप बैठने वाली नहीं है

और पार्टी पूरे प्रदेश में चौपट कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतर कर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेगी जिसकी शुरुआत हम कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश भर में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया और आगामी दिनों में पार्टी कार्यकर्ता हर स्तर पर इस आंदोलन को करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *