Chamoli Accident के पीड़ितों को मोरारी बापू देंगे आर्थिक सहायता

Chamoli Accident

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को नमामि गंगे परियोजना स्थल पर करंट लगने(Chamoli Accident) से 16 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है।  वहीं घोघा तालुका के अंधारियावाड में बिजली गिरने से एक युवक की भी जान चली गई। दुख की इस घड़ी में प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है और उनके प्रत्येक के परिवारों को पंद्रह हजार रुपये की राहत राशि अर्पण की है। हादसों व आपदा के पीडि़तों के लिए मोरारी बापू की ओर से हमेशा राहत राशि भेजी जाती रही है। 

इसके अलावा दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में भूस्खलन के कारण  14 लोगों की जान चली गई। जम्मू के कठुआ में बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसी तरह, सियाचिन में एक सैनिक शिविर में तंबू में आग लगने से एक अधिकारी की मृत्यु हो गई। वहीं  अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। इस तरह पिछले दो-तीन दिनों में भारत और दुनिया में अलग अलग दुर्घटनाओं में करीब 50 लोगों की मृत्यु हुई है। 

मोरारीबापू ने इन सभी मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है और उनके प्रत्येक के परिवारों को पंद्रह हजार रुपये की राहत राशि अर्पण की है। हनुमानजी के आशीर्वाद स्वरूप भेजी जा रही कुल राशि सात लाख पचास हजार रुपये है। कोलंबिया में शोक संतप्त परिवारों को अमेरिका में रामकथा श्रोताओं द्वारा स्थानीय मुद्रा में सहायता दी जाएगी। मोरारीबापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए श्री हनुमानजी के चरणों में प्रार्थना की है और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *