टिहरी गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 ओर 26 फरवरी को दो दिवसीय टिहरी जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मा. मुख्यमंत्री जी दिनांक 25 फरवरी, 2023 को 10ः15 बजे जी.टी.सी. हैलीपैड देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 10ः40 बजे डोबरा चांठी हैलीपैड, नई टिहरी पहुंचेंगे। 10ः45-11ः15 बजे आरक्षित। समय 11ः15 बजे आरक्षित स्थल से कार द्वारा प्रस्थान कर 11ः20 बजे डोबरा चांठी हैलीपैड, नई टिहरी पहुंचेंगे, जहां से 11ः25 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 11ः30 बजे बौराड़ी स्टेडियम हैलीपैड नई टिहरी पहुंचकर समय 11ः35 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 11ः40 बजे कार्यक्रम स्थल प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी नई टिहरी पहुंचकर 11ः40 से 13ः30 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण, ‘मुख्य सेवक आपके द्वार‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनता मिलन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान तथा गणमन्यों एवं मुख्य अतिथि का सम्बोधन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगें। समय 13ः30 बजे प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी नई टिहरी से कार द्वारा प्रस्थान कर 13ः40 बजे नगर पालिका ऑडिटोरियम बौराड़ी नई टिहरी पहुंचेंगे। समय 13ः40 से 14ः15 बजे तक आरक्षित।
तत्पश्चात् मा. मुख्यमंत्री जी समय 14ः15 से 14ः30 बजे महिला स्वयं सहायता समूहों व महिला संगठनों के साथ संवाद, 14ः30 से 14ः45 बजे विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद, 14ः45 से 15ः00 बजे पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के परिजनों के साथ संवाद, समय 15ः00 से 15ः15 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद, 15ः15 से 15ः30 बजे व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। समय 15ः30 से 15ः45 बजे आरक्षित। समय 15ः45 से 16ः45 बजे भाजपा पदाधिकारियों के साथ भेंटवार्ता एवं सूक्ष्म जलपान करेंगें। समय 16ः45 से 17ः10 बजे आरक्षित। समय 17ः15 बजे नगरपालिका ऑडिटोरियम बौराड़ी नई टिहरी से कार द्वार प्रस्थान कर 17ः20 बजे बौराड़ी स्टेडियम हैलीपैड नई टिहरी पहुचेंगे, जहां से समय 17ः25 बजे हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 17ः35 बजे डोबरा चांठी हैलीपैड, नई टिहरी पहुंचेंगे, जहां से समय 17ः40 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 17ः45 बजे ग्राम तिवाड़गांव विकास खण्ड थौलधार, पहुचेंगे। समय 17ः45 से 18ः00 बजे तक आरक्षित।
समय 18ः00 बजे से 19ः00 बजे तक पर्यटन ग्राम चौपाल (पर्यटन विषय पर चर्चा), समय 19ः00 से 20ः00 बजे तक रात्रि भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स)। रात्रि विश्राम ग्राम तिवाड़गांव विकासखण्ड थौलधार में ही करेंगें।
दिनांक 26 फरवरी, 2023 को मा. मुख्यमंत्री जी समय 08ः30 बजे ग्राम तिवाड़गांव से कार द्वारा प्रस्थान कर समय 08ः55 बजे चम्बा पहंुचेंगे, जहां समय 09ः00 से 09ः30 बजे तक वी.सी. स्व. गब्बर सिंह जी एवं श्रीदेव सुमन स्मारकों पर माल्यार्पण करेंगे। समय 09ः30 बजे चम्बा से कार द्वारा प्रस्थान कर 09ः45 बजे जिला कार्यालय नई टिहरी पहुंचेंगे। समय 09ः45 से 10ः00 बजे ‘‘आत्मनिर्भर टिहरी की संकल्पना‘‘ विषय पर प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं/बाल विधायकांे के साथ संवाद कार्यक्रम, 10ः00 से 11ः00 बजे जनपद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, समय 11ः00 बजे मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम/जनपद टिहरी की विभिन्न अभिनव योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। तत्पश्चात् 11ः50 बजे जिला कार्यालय नई टिहरी से कार द्वार प्रस्थान कर 12ः10 बजे बौराड़ी स्टेडियम हैलीपैड नई टिहरी पहुंचेंगे, जहां से 12ः15 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भल्ला इंटर कॉलेज हैलीपैड हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।
from Talk Times India https://ift.tt/UrcTlqH