सोशल मीडिया मिनटों में ही किसी भी चीज को सभी तक पहुंचाने का बहुत ही आसान माध्यम माना जाता है तब चाहे वह सत्य हो या असत्य । कोई ना कोई बड़ा चेहरा चाहे वह कोई नेता हो, अभिनेता हो, अभिनेत्री हो या कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी समाज में एक अपनी अलग पहचान हो वह सोशल मीडिया में छाया रहता है। कई बार सोशल मीडिया मैं बताई जा रही सामग्री आपत्तिजनक होती है और उसका किसी सेलिब्रिटी के साथ नाम जोड़ा जाता है लेकिन सेलिब्रिटी उससे अपना किनारा करते हुए उसे गलत और बदनाम करने की साजिश तक बता देते हैं।
इसी कड़ी में कथित रूप से भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल है जिसमें वह आपत्तिजनक इस स्थिति में दिखाई दे रही है। अब जब हर तरफ से अक्षरा सिंह पर लोग बद्दे बद्दे कमैंट्स कर रहे हैं तो अक्षरा सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी से बदनाम ना करने की गुहार लगाई है और कहा है कि यह केवल मुझे बदनाम करने की साजिश है और कुछ नहीं।