टिहरी गढ़वाल- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 (Three-tier Panchayat General Election-2025) को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल हर परिस्थिति पर नजर बनाये हुए है। जनपद के समस्त 09 विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों का निर्वाचन किए जाने हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने बुधवार को चंबा स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में बने नामांकन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री कॉउंटर, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु काउंटर, एआरओ एवं उनके साथ सम्बद्ध कार्मिक, नो ड्यूज काउंटर, मतदाता सूची वितरण हेतु व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम, डिस्पैच, मतगणना स्थल आदि व्यवस्थाओं को देखा।
जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बीडीओ चम्बा को आदेश दिया कि सभी व्यवस्था सुचारू रूप से चले और नामांकन हेतु आने वाले लोगों के लिए खाने–पीने और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर बीडीओ चम्बा शाकिर हुसैन सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।