Uttarakhand News: 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में बोर्ड एग्जाम को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 प्रदेश में 16 मार्च से शुरू होंगी। जिसके लिए बोर्ड सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। साथ ही इस दौरान प्रदेशभर से आए मुख्य शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष हाई स्कूल में 1 लाख 32 हजार 115 तथा इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश के 1253 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। जिसके लिए इन परीक्षा केंद्रों में 198 संवेदनशील तथा 15 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें नकल विहीन एवं पारदर्शिता से परीक्षा कराना बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी।
from Talk Times India https://ift.tt/qfit4WK