देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी विधायक व सरकार में मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस (31 जनवरी/service week uttarakhand ganesh joshi’s birthday) को भारतीय जनता पार्टी, मसूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सेवा सप्ताह(service week uttarakhand) के अंतर्गत देहरादून के दून विहार स्थित राधाकृष्ण मंदिर में दिव्यांगजन सहायता शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिविर में आंख, कान की जांच सहित चश्मे, कान की मशीन, छड़ी, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर जैसे जरुरतमंद उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किये। इस अवसर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा 65 लाख की लागत से दून विहार में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि 75 लाख की लागत से वेंडर जोन बनाया जायेगा, जिससे रेड़ी ठेली वालो को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार अंतिम क्षेत्र के व्यक्ति को लाभ पहुंचे इस दिशा में पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार प्रयास किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि मेरे जन्मदिवस को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर कई प्रकार से सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
इस कार्यक्रम(service week uttarakhand) से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के साथ देहरादून दून विहार के बूथ संख्या 51 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 109वें संस्करण को सुना और देखा। सेवा सप्ताह के तहत राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन संस्थान और एलिन्को के सहयोग से आयोजित दिव्यांगजन सहायता शिविर में 3 ट्राईसाइकिल, 14 व्हील चियर, 35 छड़ी, 12 बैशाखी, 167 चश्में व 50 कान की मशीन जरुरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क प्रदान की गयी।
इस दौरान एडिप के प्रभारी जगदीश लखेड़ा, प्रमिल चौधरी, अमोद सिंह, भास्कर गुरुंग, वेदांत सिंह, अंजनी कुमार, चंचल सिंह, एलिन्को के प्रभारी सोपिक दास उपस्थित रहे। इस दौरान दर्जाधारी राज्यमंत्री विनय रूहेला, कैलाश पंत, पार्षद संजय नौटियाल, बूथ अध्यक्ष निशा शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, कार्यक्रम संयोजक पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेंद्र राणा, मंडल महामंत्री आशीष थापा, अंकित जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद थापा, राकेश चड्ढा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, निरंजन डोभाल सहित बीजेपी कार्यकर्ता तथा स्थानीय निवासी मौजूद रहे।