श्रीराम गौधाम सेवा समिति कल निकालेगी गौ यात्रा, आमजन से की ये अपील…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में श्रीराम गौधाम सेवा समिति द्वारा “गौ बचाओ जन जागरण रथ यात्रा” निकाली जा रही है। इस यात्रा के लिए आज आनन्द भवन आश्रम, तपोवन ऋषिकेश में श्रीराम गौधाम सेवा समिति ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 21 मार्च से 27 मार्च 2023 तक गढ़वाल मण्डल (उत्तराखंड) क्षेत्र में गौ माता की सेवा, संरक्षण एवं संवर्धन की अभिलाषा में गौ बचाओ जन जागरण निकाली जाएगी।

ये लोग होंगे शामिल

श्रीराम गौधाम के संस्थापक श्री जगदीश भट्ट और समिति के संरक्षक मोहन काला ने कहा कि इस समिति का परम उद्देश्य उत्तराखंड देवभूमि में गौ माता की रक्षा एंव संवर्धन हैं, जिसमें प्रदेश की जनता को गौ माता के प्रति जागरूक करना है,जिससे गौ वंश गौमाता की रक्षा हो सके। कल यानी 21 मार्च 2023 को यह यात्रा ऋषिकेश-तपोवन, आनन्द भवन आश्रम से सुबह 10 बजे साधु -संतों का आशीर्वाद लेकर देहरादून, मसूरी होते हुए रात को लाखामण्डल रात्रि विश्राम के लिए पहुँचेगी। इस यात्रा में स्वामी रमेश आनंद महाराज, महंत रवि प्रपंनाचार्य जी, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दस जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, समेत देवभूमि उत्तराखंड के सभी संत समाज वैष्णव जन, साधु, विरक्तजन, महामंडलेश्वर, आचार्य गण,महिलाएँ, गौरक्षक तथा गौसेवक बढ़ चढ़ कर सम्मिलित होंगे।

यात्रा का परम उद्देश्य

यात्रा का परम उद्देश्य उत्तराखंड देवभूमि में गौ माता की रक्षा एंव संवर्धन हैं, जिसमें प्रदेश की जनता को गौ माता के प्रति जागरूक करना है,जिससे गौ वंश गौमाता की रक्षा हो सके।समिति ने सभी गौ भक्तों से आग्रह किया कि जो भक्त जन इस पुण्य कार्य में सहभागी बनना चाहते हैं वह जिन जिन शहर या गाँव में रहते हैं वह हमसे संपर्क कर सकते हैं जब समिति की गौ यात्रा उनके गाँव या शहर से गुजरेगी।

आमजन से अपील

21 मार्च से 27 मार्च तक गढ़वाल मंडल के सभी जनपद क्षेत्रो से चलने वाली इस ऐतिहासिक गौ रथ यात्रा का उद्देश्य गावं से लेकर शहर के सड़कों पर निराश्रित घूम रही गौमाता एवं गौ वंशो की दशा सुधारने के लिए एक जन जागरण अभियान है , जिसके लिए समस्त आम जनमानस से अपील की जा रही है की आप अपने – अपने क्षेत्र में गौ माता की रक्षा एवं संवर्धन का कार्य सेवा भाव से कर पुण्य के भागी बने तथा किसी भी स्थिति एवं परस्थिति में गौ माता को जगह जगह निराश्रित ना छोड़े । क्योंकि केवल और केवल गौसेवा मात्र में ही समस्त जगत का कल्याण निहित है।

इनका मिल रहा आशीर्वाद

बता दें कि गौसुरक्षा यात्रा में स्वामी रमेश आनंद महाराज, महंत रवि प्रपंनाचार्य जी, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दस जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, समेत देवभूमि उत्तराखंड के सभी संत समाज वैष्णव जन, साधु, विरक्तजन, महामंडलेश्वर, आचार्य गण सभी का आशीर्वाद मिल रहा है। सनातन धर्म के सभी सन्त भी प्रेस वार्ता में शामिल थे और इन सभी का आशीर्वाद श्रीराम गौधाम सेवा समिति को मिल रहा है।

यात्रा विवरण

प्रथम दिवस :- 21 मार्च तपोवन ऋषिकेश से शुभारंभ, देहरादून क्षेत्र से रात्रि विश्राम लाखामंडल

द्वितीय दिवस:- 22 मार्च लाखामण्डल से होकर दैनिक भ्रमण तथा रात्रि विश्राम उत्तरकाशी जनपद क्षेत्र

तृतीय दिवस :- 23 मार्च उत्तरकाशी से लंबगाँव ,बूढाकेदार मंदिर, रात्रि विश्राम प्रथम केदार बेलेश्वर धाम(टिहरी जनपद) क्षेत्र रात्रि विश्राम कैराराम सोसाइटी

चतुर्थ दिवस :- 24 मार्च प्रथम केदार बेलेश्वर धाम से घनसाली, रुद्रप्रयाग रात्रि विश्राम जोशीमठ।

पंचम दिवस :- 25 मार्च जोशीमठ से , चमोली जनपद क्षेत्र, रुद्रप्रयाग जनपद रात्रि विश्राम कमलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर

षष्ठम दिवस :- 26 मार्च श्रीनगर से देवप्रयाग, कोटद्वार रात्रि विश्राम हरिद्वार।

सप्तम दिवस :- 27 मार्च हरिद्वार से ऋषिकेश में समापन ,भंडारा श्री भरत मंदिर झंडा चौक ऋषिकेश।

from Talk Times India https://ift.tt/Bg047kF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *