चम्पावत। शारदा घाट के पास नदी में डूबे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दिनाँक 28 फरवरी 2023 को कोतवाली टनकपुर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि शारदा नदी में दो बच्चे डूब गये है। जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही SDRF फ्लड टीम द्वारा अपर उपनिरीक्षक जितेन्द्र गिरि के हमराह मय डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। घटना के बाद से ही SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अलग-अलग संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग कर गहन सर्चिंग की जा रही थी।
विगत 05 दिनों से SDRF टीम द्वारा लगातार सर्चिंग करते हुए आज दिनाँक 04 मार्च 2023 को दोनों बच्चों के शवो को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त दोनों बच्चे दिनाँक 28 फरवरी 2023 को नदी में नहाने आये थे व नहाते समय अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जाने से नदी में डूब गये थे।
मृतक बच्चों के नाम :-
1. अमित कश्यप उम्र – 8 वर्ष,
निवासी :- टनकपुर चम्पावत।2. अंकित कुमार उम्र – 10 वर्ष, फरीदपुर बरेली।
from Talk Times India https://ift.tt/YwqBDS8