विद्युत बकायदारों के कनेक्शन काटने में दोहरा मापदंड क्यों? : मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी(Raghunath Singh Negi) ने कहा कि प्रदेश भर में मार्च फाइनल के नाम पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की  हठधर्मिता एवं दोगलेपन की वजह से हजार-दो हजार के बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारों-लाखों के विद्युत बकायेदारों पर हाथ डालने से विभाग के हाथों फूल जाते हैं।

 गरीबों के मामले में यह अत्याचार कब रुकेगा। ऐसा प्रतीत होता है विभाग का जोर सिर्फ गरीब व मध्यम पर ही है। बड़े बकायेदारों पर हाथ न डालने की वजह ऊंची  पहुंच व अधिकारियों को खुश कर मना लिया जाता है।              मोर्चा शासन से मांग करता है कि उक्त मामले में संज्ञान लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *