रेलवे फाटक के पास मिला युवक का शव, दून करने आया था काम…

देहरादून से सटे डोईवाला से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि डोईवाला के तेलीवाला रेलवे फाटक के पास टिहरी के युवक की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डोईवाला में स्थानीय लोगों ने पुलिस को तेलीवाला रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच में युवक की पहचान अनिल (उम्र 29 वर्ष) टिहरी के लंबगांव निवासी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्थित टावर पर काम करता था।  और अठुरवाला में अकेले रह रहा था।

वहीं, पुलिस ने परिजनों को भी सूचित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने परिजनों को भी सूचित कर दिया है। शव को हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

from Talk Times India https://ift.tt/ph4cFMR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *