युवाओं के लिए बड़ा अपडेट, इन दो भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में हुआ बदलाव, देखें…

EXAM Update: भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आगामी दो भर्ती परीक्षाओं को स्थागित कर दिया है। ये भर्ती परीक्षाएं वन आरक्षी परीक्षा- 2022 एवं पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा – 2021 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आयोग द्वारा परीक्षा स्थगित करने की अधिसूचना जारी की गई है। साथ ही भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल भी जारी किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग द्वारा निरस्त की गई 22 जनवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को 09 अप्रैल, 2023 एवं 28 से 31 जनवरी, 2022 के दौरान होने वाली पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा -2021 को 23 से 26 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत इन परीक्षाओं को अब नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा।

नए प्रश्नपत्र बनाने के लिए परीक्षा स्थागित की गई है। आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कलेण्डर में इस हेतु आवश्यक संशोधन करते हुए अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। परीक्षाओं को निष्पक्षता एवं उत्कृष्टता के साथ एवं उनके समग्र संचालन से सम्बन्धित विभिन्न प्रक्रियाओं को निर्विघ्नतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये जा रहे हैं।उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से नया शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

from Talk Times India https://ift.tt/rkXhxIO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *