UKPSC Update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पटवारी / लेखपाल भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा के लिए 02 फरवरी , 2023 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अभ्यार्थि विभाग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग द्वारा जारी अपडेट में कहा गया है। राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी / लेखपाल ) परीक्षा – के लिए औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ( Admit Card ) दिनाँक 02 फरवरी , 2023 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in अथवा ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) 12 फरवरी 2023 को पटवारी परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है। जिसके एडमिट कार्ड जारी होने वाले है। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश – पत्र ( Admit – Card ) प्रेषित नहीं किये जायेंगे । अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले उमीदवारो को UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in को विजिट करना होगा।
- अब आपको होम पेज से एडमिट कार्ड पोर्टल को ओपन करे ।
- UK पटवारी एडमिट कार्ड का लिंक खोजें।
- पटवारी / लेखपाल एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।
- आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- सुरक्षा कुंजी दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अब उमीदवार यूकेपीएससी पटवारी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते है।
- परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें।
जिन दिव्यांगजन अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्र में श्रुतलेखक उपलब्ध कराने हेतु दावा किया गया है , ऐसे समस्त दिव्यांग अभ्यर्थी परिशिष्ट -4 ( 1 ) एवं परिशिष्ट -4 ( 2 ) को पूर्णतः भरते हुए श्रुतलेखक की दो आयक्ष फोटो के साथ परिशिष्ट – 4 ( 2 ) में किये गये दावे के आधार पर शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी अंक तालिका / प्रमाण – पत्र आयोग कार्यालय में दिनांक 08 फरवरी , 2023 ( शुक्रवार ) तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । उक्त तिथि के पश्चात श्रुतलेखक उपलब्ध कराये जाने से सम्बन्धित किसी भी दिव्यांग अभ्यर्थी के प्रत्यावेदन पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा । दिव्यांग अभ्यर्थी परिशिष्ट -4 ( 1 ) एवं परिशिष्ट -4 ( 2 ) आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी जिनके द्वारा श्रुतलेखक आयोग कार्यालय से उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया है , ये दिव्यांग अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि से 02 दिन पूर्व अर्थात 10 फरवरी 2023 को कार्यावधि में अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर श्रुतलेखक से मिल सकते है
from Talk Times India https://ift.tt/gNCGtdK