उक्त घोटाले/जलसाजी के मामले में पिटकुल अध्यक्ष श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा दिनांक 28/6/2023 को सचिव, ऊर्जा को रिपोर्ट प्रेषित की गई, जिसमें उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की गई तथा इसी क्रम में पिटकुल के वर्तमान प्रबंध निदेशक श्री पी. सी. ध्यानी द्वारा भी शासन को बहुत गंभीर रिपोर्ट दिनांक दिनांक 22/01/23 को प्रेषित की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उक्त घोटाले की जांच को लेकर मोर्चा द्वारा मा. मुख्यमंत्री एवं राजभवन से कार्रवाई का आग्रह किया गया था,
जिस पर मा. मुख्यमंत्री ने दिनांक 24/12/23 को सचिव, गृह को कार्रवाई के निर्देश दिए तथा इसी क्रम में राजभवन द्वारा दिनांक 15/01/24 को सचिव, ऊर्जा को कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन दोनों पत्र, जिसमें जांच के निर्देश थे, वो दोनों पत्र रास्ते में ही गायब कर दिए गए। नेगी ने कहा कि उक्त टेंडर घोटाले के मामले में पिटकुल प्रबंधन द्वारा 21/01/2023 को संस्थाओं/ ठेकेदारों से संबंधित 8 व्यक्तियों के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन आज तक कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है।
उक्त घोटाले के मामले में मा. एकल मध्यस्थ सेवानिवृत्ति मुख्य न्यायाधीश श्री विजय कुमार बिष्ट द्वारा दिनांक दिनांक 27/04/23 एवं श्री जयसिंह, मा. अपर जनपद न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) द्वारा भी उक्त मामले में कठोर टिप्पणी की गई है। नेगी ने कहा कि इतने गंभीर प्रकरण से संबंधित पत्रावलियां रास्ते में ही गुम होना सरकार/शासन की बहुत बड़ी असफलता है। प्रतीत होता है कि कोई बहुत बड़ा नेक्सस काम कर रहा है। पत्रकार वार्ता में-मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व भीम सिंह बिष्ट मौजूद थे।