देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब नए नाम से जाना जाएगा। इसके लिए शनिवार को देहरादून एयरपोर्ट पर आयोजित हवाई अड्डा सलाहकार समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से जौलीग्रांट एयरपोर्ट को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने पर सहमति बनी।
हरिद्वार सांसद और हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नाम को अब अटल बिहारी वाजपेई के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए सलाहकार समिति की तरफ से एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है।
वहाँ से मंजूरी मिलते ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी कर दिया जाएगा। कहा कि इसको लेकर सभी सदस्यों के बीच सहमति बन गई है।
from Talk Times India https://ift.tt/MfXSEYH