उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उसके सात साथियों को आखिरकार कोर्ट से रिहाई मिल गई है। जिसके बाद कोर्ट से निकलते ही बॉबी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बॉबी पंवार ने कोर्ट से रिहा होते ही बार काउंसिल के साथ ही उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जो उनके लिए और उनकी मांगों पर डटे रहे। वहीं उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान भी दिया है।
बताया जा रहा है कि कोर्ट का आदेश मिलने के बाद बॉबी पंवार समेत सभी सात लोग जेल से रिहा कर दिए गए कोर्ट ने शर्तों के साथ बॉबी पंवार, रमेश तोमर, लुसुन, हरिओम भट्ट, नितिन दत्त और राम कंडवाल को 30-30 हजार के बॉन्ड पर जमानत मिली है। इसके साथ ही ये लोग किसी उग्र आंदोलन में भाग नहीं लें सकेंगे। साथ ही सरकारी संपत्ति को क्षति नहीं पहुंचाने और आंदोलन नहीं करने एवं बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर धरना प्रदर्शन करने की मनाही होगी।
जिस पर बॉबी पंवार ने देहरादून बार एसोसिएशन के साथ-साथ पूरे प्रदेश भर के एक एक व्यक्ति का सहयोग के लिए आभार जताया है। उन्होंने अपनी मांगों और आंदोलन को लेकर कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। वह प्रशासन को बताकर ही धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पहले भी शासन की अनुमति ली थी। लेकिन अगर शासन द्वारा बेवजह के बहाने बनाए जाएंगे। तब वह सोचेंगे।
गौरतलब है कि देहरादून में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान इन युवाओं को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि पथराव और उपद्रव के मामले में आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है। शनिवार 11 फरवरी को 6 आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन बॉबी पंवार समेत 7 लोगों को कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई थी।
from Talk Times India https://ift.tt/3FO0X2l