फूलदेई महोत्सव को स्कूली पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल…

देहरादून। फूलदेई महोत्सव को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। आने वाले समय में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषय में बच्चे फूलदेई को कविता, गीत और गद्य के रूप में पढ़ेंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से उत्तराखंड में फूलदेई पर्व को बाल पर्व के रूप में मनाने की घोषणा के बाद अब शिक्षा विभाग इस पर्व को उत्तराखंड की प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना में जुट गया है।

फूलदेई अब बालपर्व घोषित हो गया है। अब, फूलदेई महोत्सव को बच्चे स्कूल की किताबों में भी पढ़ सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाने में जुट गया है। पहले चरण में प्राथमिक स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषय में कक्षा 2 से 5वीं तक फूलदेई से जुड़े गीत, कविता और गद्य को तीन विषयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और एनसीआरटी के विशेषज्ञों की बैठक बुलाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि फूलदेई पर्व के तहत बच्चे देहरियों पर फूल डालते हैं और फूलदेई फूल संगराद, सुफल करो नयो बरस तुमकू भगवान, जै जै घोघा माता पल्यूला फूल… आदि गीत गाते हैं।

from Talk Times India https://ift.tt/jpZ7nFr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *