दिल्ली: ग्लोबल ग्रीन 363 ऑर्गेनाइजेशन की ओर से रविवार को कंस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में पर्यावरण संरक्षण व 363 बलिदानों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जोधपुर के पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, आर.के विश्नोई, रमेश बाबल दुबई , श्रीमती ममता बिश्नोई ,IRS अशोक गोदारा , IRS जवरीलाल बिश्नोई, डॉ महेंद्र, डा ओमप्रकाश, पर्यावरण प्रेमी खमुराम, पारस बिश्नोई, श्रीमती सरस्वती पुलेखर मुंबई आदि सहित देश के कई हिस्सों से पर्यावरण प्रेमी पहुंचे l
विदेशों में प्रस्तावित यात्रा सितंबर और अक्टूबर में की जाएगी जो अफ्रीकी और एशिया देशों के साथ यूरोपीय देशों पर भी प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है विश्व के अंदर जो ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है उसको लेकर के गुरु जंभेश्वर के बताए हुए नियमों को पालन करने के साथ खेजड़ली बलिदान को विश्व के हर कोने में पहुंचाना l
अंतरास्ट्रीय सम्मेलन महंत भगवानदास जांबा के सानिध्य में आयोजित किया गया गुरु जी के सहयोग से ही आगे की विदेश यात्रा की जाएगी साथ ही इस कार्यक्रम के प्रायोजक रहे सनलाइट की किरण ढाका , जगदीश, भारत इंडस्ट्रीज विशाखापट्टनम मिलाप बिश्नोई ,JB ग्रुप मांगीलाल लोनावला ,JINC जोधाना डॉ अशोक ढाका, भागीरथ स्टील भागीरथ सूर्या स्टील ,ओमेगा स्टील दिनेश निर्बान, राधे ग्रुप कपिल सियाक, रमेश दुबई एन आर आई, सूरज इलेक्ट्रॉनिक्स बीरबल, हरीश मेटल पोकरराम, सूर्या स्टील सुभाष महेला आदि का सहयोग रहा l
इस कार्यक्रम में अनेक पर्यावरण प्रेमियों को सम्मानित किया ग्राम पंचायत हेमनगर पुनिया की प्याऊ से बालाराम बेनिवाल और कैलाश बेनिवाल को दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रस्तित पत्र और साफा पहनाकर सम्मानित किया।
अंत में विशेक विश्नोई ने सभी पर्यावरण प्रेमियों का आभार जो अपना कितनी समय निकाल कर कार्यकम का हिस्सा बने lआपका यू ही प्यार प्यार बना रहे , जब साथ हो तो कोई चीज असंभव नहीं हैl विदेश यात्रा के बाद इसी जगह फिर समेलन करेगे। आप सबका 10 सालो से साथ रहा है ऐसा साथ बना रहे, हमसे कोई ग़लती हुई है तो माफ़ करना, लेकिन जो तय किया गया है वो दूरी तय जरूर करेगे l चाहे कैसी भी परिस्थिति आ जाए वैसे हर काम से पहले परेशान आती हैं हमारे फिर अंत में सब कुछ ठीक हो जाता है