नैनीताल जिले के 15 प्रमुख मार्गों के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश, होगी कयाकल्प…

नैनीताल जिले की 15 प्रमुख मार्ग पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले चकाचक हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्देश पर जिला अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 15 प्रमुख मार्गों के रिन्यूअल के लिए स्वीकृति मिल चुकी है।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए वर्ष 2023-24 के नवीनीकरण के लिए स्वीकृत मिल गई है जिले की प्रमुख सड़कों में नैनीताल- कालाढूंगी -बाजपुर- दोराहा मोटर मार्ग 375.67 लाख तथा भवाली- नैनीताल-किलबरीटांकी- पंगोट मोटर मार्ग 69.94 लाख काठगोदाम- हेड़ाखान- सेमलिया बैंड मोटर मार्ग 328.43 लाख और अमृतपुर – बानना बबियाड मोटर मार्ग 112.50 लाख से नवीनीकृत होंगी।

बताया जा रहा है कि खुटानी- भवाली- धानाचुली ओखलकांडा- खन्स्यु- पतलोट मोटर मार्ग 385.28 लाख इसके अलावा गर्जिया-बेतालघाट – खैरना – सुयालबाडी- भटेलिया- मुक्तेश्वर मोटर मार्ग 765.85 लाख और बेतालघाट- भतरौजखान – तौराड मोटर मार्ग 80.25 लाख तथा लक्ष्मीखान – तल्ला रामगढ़ – नथुआखान – प्यूडा – क्वारब मोटर मार्ग 306.15 लाख की लागत से नवीनीकृत होंगे।

इसके अलावा रामनगर निर्माण खंड में रामनगर – भण्डारपानी- अमगड़ी- बोहराकोट- ओखलढुंगा – तल्ली सेठी- बेतालघाट- रतौड़ा- भुजान – विशालकोट- जीना- रिची – बिल्लेख मोटर मार्ग 196.93 लाख इसके अलावा गर्जिया- बेतालघाट -खैरना भटेलिया, ओडाखान -मुक्तेश्वर मार्ग- 131.29 लाख और नैनीताल कालाढूंगी बाजपुर मोटर मार्ग 138.96 लाख, एवं सरदार नगर- केशोवाला- बन्नाखेड़ा- बैलपडॉव- कालाढूंगी- कोटाबाग मार्ग 81.81 लाख से गड्ढा मुक्त होंगे।

अस्थाई खंड भवाली क्षेत्र में रानीबाग -भीमताल-खुटानी- चांफी -पदमपुरी- धानाचुली- मोतियापाथर- शहर फाटक- मोरनोला- देवीधुरा- लोहाघाट- पंचेश्वर मोटर मार्ग 573.42 लाख की लागत से और खुटानी- भवाली- धानाचुली- ओखल कांडा- खन्स्यु- पतलोट मोटर मार्ग 196.93 लाख की लागत से और मोरनाला- भीड़ापानी- नाई- देवली -पतलोट- ल्वाड़डोबा मोटर मार्ग 109.41 लाख से गड्ढा मुक्त होंगे।

जिला अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पर्यटन सीजन से पहले सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित किया जाए। सड़कों के गड्ढा मुक्त होने से पर्यटन सीजन में पर्यटकों की संख्या में गति मिलेगी।

from Talk Times India https://ift.tt/nvSeAWO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *