धावक मानसी नेगी ने जीता गोल्ड मेडल, प्रदेश का नाम किया रोशन…

उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर चमोली गढ़वाल की धावक मानसी नेगी ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने ये मेडल 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 जीता है। उनकी इस कामयाबी से प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मानसी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता है। उनकी जीत पर जहां प्रदेश को उनपर गर्व है। इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। चमोली के मजोठी गाव की बेटी मानसी नेगी ने तो जैसे गोल्ड के अलावा दूसरा मेडल नहीं लाने की कसम खाई है। इससे पहले मानसी ने नेशनल लेबल पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

वहीं उत्तराखंड पुलिस ने भी मानसी को बधाई दी है। पुलिस ने लिखा है कि मानसी हमारे उत्तराखंड की शान! चमोली की हमारी बेटी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता है। मानसी, अभी आपको बहुत आगे तक जाना है और भारत के लिए बहुत सारे मेडल लाने हैं। बहुत शुभकामनाएं!

from Talk Times India https://ift.tt/bK6Xdyo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *