देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। यहां आज सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी जमीनों के मामले में विवादों में रहे नामी बिल्डर सुधीर विंडलास के ठिकानों पर की गई है। सीबीआई की टीमें मौके पर दस्तावेज खंगाल रही है। सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीबीआई की चार से ज्यादा टीमे आज सुबह दून पहुंची। बताया जा रहा है ये टीमे सुबह बिल्डर सुधीर विंडलास के घर और उसके दूसरे कई ठिकानों पर पहुंची है। राजपुर रोड समेत विभिन्न बिल्डर के अनेक ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने सुबह सुबह छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि टीम मौके पर तमाम दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि जमीनों के मामले पर पूर्व मेंबिल्डर सुधीर विंडलास के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद राज्य सरकार भी ऐसे ही तमाम मामलों को लेकर सीबीआई जांच की संस्तुति कर चुकी थी। ऐसे में अब सीबीआई ने इन मामलों पर कार्रवाई तेज कर दी है।
from Talk Times India https://ift.tt/4sfWUnq