उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। देहरादून के थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एमटेक के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है। युवक शराब के नशे में था और दिवार से टकरा गया। वहीं जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 24 फरवरी को युवक ने एक नया मोबाइल खरीदा था और उसके बाद शराब पी थी। देर रात करीब एक बजे अनमोल गुरुंग द्वार के पास अपने दोस्तों को मोबाइल दिखाने आया था। वहां से लौटते समय युवक की बाइक दिवार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि युवक के पीछे आ रहे दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान अनमोल कुंडलियां (25 वर्ष, निवासी 81 बेल रोड क्लेमेंट टाउन) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं जवान बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
from Talk Times India https://ift.tt/DRxdecA