खेलो इंडिया में इच्छा पटेल ने लहराया परचम, खेल प्रेमियों ने दी परिवार को ढेर सारी बधाई
लखनऊ। हाल ही में कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में प्रथम खेलो इंडिया जूनियर तथा सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमें लखनऊ की कुमारी इच्छा ने अपने भारवर्ग में जूनियर में रजत पदक तथा सीनियर में छठा स्थान प्राप्त किया। कुमारी इच्छा वर्तमान में मूक बधिर वर्ग का प्रतिनिधि करती है जिसकी वजह से आज समाज का हर वर्ग उसपर नाज करता है। कुमारी इच्छा के पिता ललित पटेल ही उनको प्रशिक्षण देते हैं।
ललित पटेल पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के भारोत्तोलन में शीर्ष स्तर के खिलाड़ी रहे थे जिनको उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल के सर्वोच्च सम्मान लक्ष्मण पुरस्कार की उपाधि से भी सम्मानित किया है। वर्तमान में वे भारतीय डाक विभाग लखनऊ में कार्यरत हैं। कुमारी इच्छा की इस उपलब्धि पर लखनऊ के समस्त खेल प्रेमियों में उत्साह है।
डॉ आलोक कुमार दिवेदी