खाद्य मंत्री रेखा आर्या का बड़ा एक्शन, इस जिलापूर्ति अधिकारी को किया सस्पेंड…

उत्तराखंड की खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलो की मंत्री रेखा आर्या एक्शन में है। उन्होंने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। ये कार्रवाई बिलो के भुगतान ना किये जाने और लापरवाही बरतने पर की गई है। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलापूर्ति अधिकारी 15 दिनों के भीतर करें राशन डीलरों के लंबित बिलों का भुगतान करने के निर्देश दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ने सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में सचिव, विभागीय अधिकारियों व प्रदेश के समस्त जिलों के राशन डीलरों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राशन डीलरों ने अपने मानदेय, बिलिंग, भाड़ा, बायोमेट्रिक, डोर स्टेप डिलीवरी संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया। जिसके क्रम में खाद्य मंत्री ने उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने पिथौरागढ़ जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा विगत 2020 से बिलो के भुगतान न करने  सस्पेंड करने के निर्देश दिए है।

बताया जा रहा है कि मामले में खाद्य मंत्री ने कहा कि सरकार डीलरों के साथ सदैव खड़ी है लेकिन अगर विभागीय अधिकारी ही इस प्रकार की लापरवाही करेंगे तो यह बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी जनपदों के डीएसओ को यह निर्देश दिए गए कि वह सभी 15 दिनों के भीतर राशन डीलरों के बिल का भुगतान अवश्य करे। साथ ही ऐसे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

from Talk Times India https://ift.tt/OBUQ7ha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *