काठगोदाम से चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के समय और रूट में होगा ये बदलाव…

Uttarakhand News: अगर आप ट्रेन का सफर करते है तो आपके लिए काम की खबर है। उत्तराखंड में काठगोदाम से कानपुर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के समय और रूट में बदलाव होने वाला है। बताया जा रहा है कि आगामी पांच जून से ये बदलाव होगा। इस दिन से ट्रेन का रूट और समय दोनों बदल रहे है।

ये होगा समय

  • यह ट्रेन काठगोदाम से 18:15 बजे,
  • हल्द्वानी से 18:33 बजे,
  • लालकुआं से 19:08 बजे,
  • रुद्रपुर सिटी से 19:42 बजे,
  • बिलासपुर रोड से 19:57 बजे,
  • रामपुर से 21:20 बजे,
  • बरेली जंक्शन से 22:58 बजे,
  • लखनऊ जंक्शन से 03.05 बजे चलेगी
  • ट्रेन 04.35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी

कानपुर से काठगोदाम पहुंचने का समय

  • कानपुर सेंट्रल से 06:10 बजे,
  • लखनऊ जंक्शन से 08:05 बजे,
  • शाहजहांपुर से 10:27 बजे,
  • बरेली जंक्शन से 11:35 बजे,
  • रामपुर से 13:10 बजे,
  • बिलासपुर रोड से 13:34 बजे,
  • रुद्रपुर सिटी से 13:52 बजे,
  • लालकुआं से 14:40 बजे,
  • हल्द्वानी से 15:20 बजे
  • 15:40 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।

पहले ये था समय और रूट

पहले यह ट्रेन किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर व बरेली सिटी के रास्ते चलती थी। और  कानपुर सेंट्रल से चलकर ये ट्रेन बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा जंक्शन, बहेड़ी व किच्छा के रास्ते चलती थी।

from Talk Times India https://ift.tt/X3Ro19f

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *