उदयन शालिनी फैलोशिप के दो दिवसीय आवासीय शिविर का समापन

उदयन शालिनी फैलोशिप(Udayan Shalini Fellowship)की छात्राओं के लिए आयोजित आवासीय शिविर में आज शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रतिभागियों को दी गई। शिविर में आज नीतू उनियाल द्वारा विभिन्न योगासन एवं एक्यूप्रेशर थेरेपी का अभ्यास कराया गया। साथ ही विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न चिकित्सकों द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी गईं।

 महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता चौरसिया ने माहवारी, शारीरिक स्वच्छता एवं महिला स्वास्थ्य से संबंधित अन्य समस्याओं एवं उनके निदान के साथ ही बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस. पी. गौतम ने छात्राओं के साथ हृदय एवं अन्य संबंधित रोगों के साथ ही मधुमेह, एलर्जी आदि के कारण और निवारण पर जानकारी साझा की।

 वरिष्ठ चिकित्सक एवं सर्जन डॉ. एस.डी. सकलानी ने महिलाओं को होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर एवं अन्य रोगों के साथ ही शारीरिक तंत्र तथा विभिन्न अंगों को स्वस्थ रखने संबंधी विषय पर छात्राओं को जागरूक किया। उदयन शालिनी फैलोशिप के संयोजक विमल डबराल ने बताया कि उक्त शिविर में  फैलोशिप की देहरादून एवं हरिद्वार चैप्टर की 70 से अधिक छात्राएं एवं समन्वयक प्रतिभाग कर रहे हैं। 

इससे पूर्व शिविर के उद्घाटन में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रख्यात अभियंता नरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए बेटियों का पढ़ा लिखा होना बेहद महत्वपूर्ण है। प्रसिद्ध फिटनेस ट्रेनर एवं डायटीशियन रूपा सोनी ने छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए संतुलित, स्वास्थ्यवर्धक एवं पोषक पदार्थों वाले भोजन की जानकारी देने के साथ ही स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न शारीरिक व्यायामों की जानकारी भी दी। 

सामाजिक कार्यकर्ता रामलाल भट्ट ने भी प्रतिभागियों को विभिन्न जानकारियां दी। शिविर में वरूणा, फरहा, दीपा तथा सिमरन आदि ने भी प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *