उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में इन्हें मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा…

उत्तराखंड में अब वीरता पुरस्कार ( चक श्रृंखला ) प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसके आदेश जारी हुए है। इसके लिए सैनिक कल्याण विभाग के आय – व्ययक में नई मांग के माध्यम से बजट व्यवस्था कराये जाने हेतु समयान्तर्गत प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने की बात की गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जारी आदेश में लिखा है कि वीरता पुरस्कार ( चक श्रृंखला ) प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में राज्यपाल महोदय शासनादेश निर्गत होने की तिथि से सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई हैं । लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली उक्त निःशुल्क यात्रा सुविधा के सापेक्ष होने वाले व्यय का भुगतान सैनिक कल्याण विभाग द्वारा परिवहन निगम को किया जायेगा ।

वीरता पुरस्कार ( चक श्रृंखला ) प्राप्त भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा के सापेक्ष होने वाले व्यय का नियमानुसार भुगतान / प्रतिपूर्ति सैनिक कल्याण विभाग द्वारा परिवहन निगम को किए जाने की शर्त के अधीन उक्त सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा।

देखें आदेश

BREAKING: उत्तराखंड में अब इन्हें मिलेगी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा, ये आदेश हुआ जारी,देखें… pic.twitter.com/eQr12OyWyd

— uttarakhand news (@SKhanbrain) March 11, 2023

from Talk Times India https://ift.tt/Dlmexh2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *