उत्तराखंड मे पुलिस मुख्यायल से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों कें बंपर तबादले किए गए है। जिसकी सूची जारी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी एसपी नरेंद्र पंत एसटीएफ से जनपद पिथौरागढ़ भेजे गए तो वहीं डिप्टी एसपी विवेक कुमार जनपद हरिद्वार से एसटीएफ भेजे गए है। डिप्टी एसपी संगीता सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से जनपद नैनीताल भेजी गई है।
वहीं डिप्टी एसपी जूही मनराल जनपद देहरादून से जनपद हरिद्वार भेजी गई है। डिप्टी एसपी पंकज गैरोला जनपद हरिद्वार से जनपद देहरादून भेजे गए है। डिप्टी एसपी अभिनव चौधरी जनपद नैनीताल से जनपद देहरादून भेजे गए है।
BREAKING: उत्तराखंड में इस विभाग मे अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट… pic.twitter.com/mUW80O2a8A
— uttarakhand news (@SKhanbrain) February 28, 2023
from Talk Times India https://ift.tt/rz1GmTY