उत्तराखंड में जमीन खरीदना हुआ मंहगा, जानें कितने बढ़े रेट…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब घर बनाना और जमीन खरीदना मंहगा हो गया है। बताया जा रहा है कि धामी कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला लेते हुए जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर दी है। वित्त विभाग ने नए सर्किल रेट को किया भी जारी किया है। जिससे अब सपनों का घर बनाने के लिए और जेब ढिली करनी पड़ेगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जमीनों के सर्कल रेट में तीन साल बाद रिवीजन हुआ है। कुछ क्षेत्रों में सर्कल रेट कम हुए लेकिन कई जगह पर बढ़ाई गई। पहाड़ में 15% तक बढ़े है जबकि 57 हजार क्षेत्र में – 86% 49 हजार एरिया में 50% तक 5% क्षेत्रों में 100 या इससे अधिक प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं अब प्राइवेट सेक्टर के लोग पहाड़ में 2 एकड़ और मैदान में 30 एकड़ तक जमीन खरीद सकेंगे।

सर्किल रेट निर्धारण को कई श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें अकृषि भूमि, बहुमंजिली आवासीय भवन, वाणिज्यिक भवन, गैर वाणिज्यिक निर्माण आदि हैं। नगरीय क्षेत्र में सबसे अधिक सर्किल रेट बहुमंजिली आवासीय भवनों में स्थित आवासीय फ्लैटों के लिए तय किया गया है। वहीं, वाणिज्यिक में दुकान, रेस्टोरेंट, कार्यालयों के लिए सर्वाधिक सर्किल रेट तय किया है।

from Talk Times India https://ift.tt/I8esnqW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *