उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने गणतंत्र दिवस के लिए गाइडलाइन जारी की है। इन नियमों के तहत ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार महानिदेशक विद्यालय शिक्षा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन के तहत सभी स्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं आईजी गढ़वाल रेंज ने सभी जिलों को आगामी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों पर मेटल डिटेक्टर सहित सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन मौजूद होने चाहिए। शहर और देहात क्षेत्र में अभी से ही सघन चेकिंग शुरू कर दी जाए। भीड़ नियंत्रण के विशेष उपाय करने के साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।
from Talk Times India https://ift.tt/PuJ9eEr