उत्तराखंड में अगले दो दिन पड़ेंगी ज्यादा ठंड, पहाड़ पर गिरेगा पाला…

Weather Update: उत्‍तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों के लिए चेतावनी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि अब अगले दो से तीन दिन पहाड़ों पर पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने की संभावना है। पाले की वजह से सड़क पर फ‍िसलन के कारण हादसा होने का खतरा जताया गया है। ऐसे में सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के पुर्वानुमान अनुसार  प्रदेश में फिलहाल बारिश के आसार नहीं आ रहे। लेकिन अभी मैदानी इलाकों में हल्का कुहासा छाने के भी आसार हैं और पहाड़ों पर पाला पड़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है। साथ ही पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है।

गौरतलब है कि राज्य में लंबे समय से मौसम शुष्‍क बना हुआ है। सुबह और शाम को ठंड पड़ रही है, लेकिन दिन में खिल रही चटख धूप राहत दे रही है। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 25.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

from WordPress https://ift.tt/6d5iJsw
via IFTTT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *