उत्तराखंड में दसवीं पास डॉक्टर बना रहे है तो वहीं पांचवी पास फर्जी डिग्री से सरकारी अफसर बना रहे है। मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने फर्जी बीएमएस डॉक्टर की डिग्री तैयार करने वाले मास्टर माइंड गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से एसटीएफ ने कई फर्जी डिग्रियां, जाली दस्तावेज ,जाली मोहरें बरामद की हैं। आरोपी बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन है, और दसवीं पास है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर इलाज करने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कई फर्जी डॉक्टरों को अरेस्ट किया था। ये सभी वो डॉक्टर थे जो फर्जी डिग्रियां लेकर देहरादून में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया। एक फर्जी डिग्री के साढ़े 6 लाख रुपये तक दिए जाते थे। वहीं एसटीएफ ने फरार मुख्य आरोपी इमलाख को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इमलाख बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन है जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। एसटीएफ ने आरोपी को अजमेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर धोखाधड़ी मारपीट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने 100 से ज्यादा फर्जी डिग्रियां बांटी है। इनता ही नहीं आरोपी राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटका के नाम से भी फर्जी डिग्रियां दे रहा है।
from Talk Times India https://ift.tt/oSTmnbx