उत्तराखंड में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने उधम सिंह नगर में गदरपुर में एक ग्राम प्रधान को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि से जुड़ा है.। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान गिरधरनगर तहसील गदरपुर कविता गुम्बर को तहसील गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर के स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की फाइल में हस्ताक्षर करने के एवज में प्रत्येक से 2000-2000 रु कुल 6000 रु0 की रिश्वत लेते हुए उनके निवास पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि शिकयतकर्ताओं द्वारा दिनांक 17.03.2023 को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि रु 12000 रू प्राप्त करने हेतु अपने सभी दस्तावेज ग्राम प्रधान कविता को दे दिये गये थे परन्तु रिश्वत की धनराशि नहीं मिलने के कारण अनुदान प्राप्त करने की फाइल उनके द्वारा लम्बित रखी गयी थी। जिस पर शिकयतकर्तओं द्वारा भ्रष्ट्राचार के विरुद्ध टोल फ्री नम्बर 1064 में भी शिकायत की गई थी, जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया।
from Talk Times India https://ift.tt/X3BRQVI