इस दौरान प्रदेश प्रभारी वरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार तानाशाह की सारी हदें पार कर चुकी है एवं जिस प्रकार उसने षड्यंत्र रचते हुए राष्ट्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर केजरीवाल को झूठे मामले में फंसा कर गिरफ्तार कराया वह लोकतंत्र की हत्या ही है उन्होंने कहा कि आज भारत ही नहीं पूरा विश्व इस पर चर्चा कर रहा है और प्रत्येक व्यक्ति यह समझ रहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी झूठी है और आम आदमी पार्टी के नेताओं को षड्यंत्र कर झूठे मामलों में फसाया जा रहा है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर, उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ,रविंद्र आनंद, डीके पाल राजू मौर्य मंजू शर्मा, रेहाना परवीन ,सुधा पटवाल श्याम बाबू पांडे, दीप्ति बिष्ट, सुशील सैनी कासिम चौधरी श्यामलाल नाथ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।