उत्तराखंड कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( AICC ) की बहुप्रतीक्षित लिस्ट जारी कर दी है , जिसमें उत्तराखंड से 43 नेताओं को जगह मिली है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लिस्ट में अध्यक्ष करन माहरा , नेता विपक्ष यशपाल आर्य , पूर्व सीएम हरीश रावत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह , गणेश गोदियाल सहित सहित सभी प्रमुख चेहरे शामिल हैं ।
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस लिस्ट पर सवाल खडे कर दिए हैं प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी पर उत्तराखंड के लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
उत्तराखंड कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर, इन 43 नेताओं को मिली AICC में जगह, देखें लिस्ट… pic.twitter.com/aweSk78bJj
— uttarakhand news (@SKhanbrain) February 20, 2023
from Talk Times India https://ift.tt/klwV1sp