Uttarakhand News: उत्तराखंड के राशन कार्डधारकों के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड में अब गेंहू-चावल के अलावा एक और अनाज मिलेगा। सरकार ने मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार उत्तराखंड मिलेट मिशन को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को एक किलो मंडुवा एक रुपये में मिलेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड मिलेट मिशन योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत अंत्योदय योजना में हर राशन कार्ड पर एक किलो मंडुवा एक रुपये में मिलेगा। इस योजना को देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार व नैनीताल जिले में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा मिड डे मील में भी झंगोरा दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि योजना में मंडुवे (कोदा) का उत्पादन और मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए 73 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। योजना के तहत सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से मंडुवा 35.78 रुपये प्रति किलो खरीदा जाएगा। 73 करोड़ की राशि में से 53 करोड़ कृषि विभाग और 20 करोड़ की राशि सहकारी समितियों को दिया जाएगा।
from Talk Times India https://ift.tt/ApRImWz